अगर किनारों से लौट गए Hindi motivational poem
Hindi motivational poem
अगर किनारों से लौट गए
तो दिल को समझाना मुश्किल होगा
इन लोगों की मत सुनना
नहीं तो आँसुओं का गिरना भी कम ना होगा
तोड़ना ही है दिल को
तो थोड़ा और परेशान करते हैं इसको
इतना जल्दी भी क्या है
चलो कुछ दूर और चलते हैं
जब क़ुबूल कर रहा है जमाना हमें
तो हम बिछड़ने की बातें क्यों करते हैं
अगर तुम्हें प्यार से डर लगता है
तो चलो कुछ और बातें करते हैं
अगर किनारों से लौट गए Hindi motivational poem
Writer
Nice line
Nice line
Nice line