उसे कहानी चाहिए Hindi Motivational poetry
Hindi Motivational poetry
उसे कहानी चाहिए
शोहरत का एक और नाम चाहिए
तो जाके उसे समझाइए
की नुक्कड़ पे पहले उसे चाय पीना चाहिए
माना की उसे अपने पैसों पे गुरुर है
मगर गज़ल चाहिए तो पहले भिखारी बनना चाहिए
और दर्शकों की भीड़ अगर ना हो
तो पहले दर्शकों के बीच में होना चाहिए
उसे तारीफदारों का झुण्ड भी चाहिए
तो पहले उसे ज़लील होना चाहिए
और हँसी को बुलाना हो अगर चेहरे पे
तो जी भर के रो लेना चाहिए
उसे कहानी चाहिए Hindi Motivational poetry
Writer