एक लहर ऐसी आएगी सबकुछ ठीक हो जायेगा Hindi motivational poetry
Hindi motivational poetry
एक लहर ऐसी आएगी सबकुछ ठीक हो जायेगा
ये ख़्वाब है ख़्वाब ही रह जायेगा
लकीरें तब बदलेंगी
जब खुद के हाथों से कोई काम होगा
कुछ बोलोगे तो लोग बिगड़ जायेंगे
नसीहतों में ख़ामोशी की दवा देंगे
कह दोगे जो तुम हकीकत की वारदात
सारे लोग तुम्हे छुप – छुप के सजा देंगे
तुम्हारी आँखों में वो तुम्हारे साथ नज़र आयेंगे
कन्धों पे जो हाथ रखोगे तो बिछड़ जायेंगे
ये सच्चाईयां सारे आम नज़र आएँगी
तुम्हे पता चलेगा तो रो दोगे
इनके माप – दण्ड की ज़िन्दगी इन्हें सौंप दोंगे
जब हकीकत में इनसे रूबरू होगे
और इनका काफ़िला भी तुम छोड़ दोगे
जब तुम्हारे कारवां तुमसे जुदा होंगे
एक लहर ऐसी आएगी सबकुछ ठीक हो जायेगा Hindi motivational poetry
Writer