तुम डरना मत Hindi motivational poetry
तुम्हारे अपने ही हंसेगे
जब उनके भीड़ से निकलोंगे तो
वो रोक नहीं पाएंगे
वादा करो, तुम सिर्फ दिल की सुनोगे
तुम डरना मत ….
आग लगा देंगे ज़माने में
अगर कोई समझाने आया तो
मिलना बंद करवा देंगे,
अगर हमें ना कुछ मिला तोतुम डरना मत ….
अगर कोई समझाने आया तो
मिलना बंद करवा देंगे,
अगर हमें ना कुछ मिला तोतुम डरना मत ….
तुम लड़ोगे , हम लड़ेंगे
हमारा कारवां लडेगा
कुछ यूं सिलसिला चलेगा
की सारा जहाँ याद करेगा
तुम डरना मत Hindi motivational poetry
Writer