बहुत कुछ हम भी सिखाएंगे Hindi motivational poem
Hindi motivational poem
बहुत कुछ हम भी सिखाएंगे
ज़िन्दगी भर सीखते ही नहीं रह जायेंगे
ख़ामोशियों को ज़रा इकठ्ठा तो हो जाने दो
फिर देखना हम शोर कैसे मचाएंगे
झूठ हम भी सलीके से बोलेंगे
सच के अंगारों में जलते ही नहीं रह जायेंगे
अभी गुनाह करने की आदत तो पड़ जाने दो
फिर मौत का खेल हम भी दिखाएंगे
गलियों में मार पीट हम ना करेंगे
चौकी-थाना तक सिमट के ना रह जायेंगे
महीनो तक धुंआ उड़ेगा गोलियां जहाँ भी चलाएंगे
फिर गुंडई करते कैसे हैं हम भी समझायेंगे
“बहुत कुछ हम भी सिखाएंगे” Hindi motivational poem
Writer