वो आएंगे तो बदल देंगे Hindi sad poetry
Hindi sad poetry
वो आएंगे तो माहौल बदल देंगे
मेरे चेहरे पे बेइन्तहा हँसी देंगे
तुम रुलाने का करोबार करते रहो
आंसुओं का मुनाफा तुम्हें भी देंगे
हम बेवकूफ बन जायेंगे
थोड़ा और ज़लील हो जायेंगे
तुम्हे जरुरत नहीं खंजर छुपाने की
यारों की हम तलाशी ना लेंगे
कुछ हमे भी मिलेंगे
जो पहचानने की कोशिश करेंगे
तुम नकाबों में मिलते रहो
हम दोस्ती को कोई और मुकाम देंगे
वो आएंगे तो बदल देंगे Hindi sad poetry
Writer