समस्या बतायी जा रही है Hindi Poetry
समस्या बतायी जा रही है
सबको दिखाई जा रही है
ये भी परेशान है
ये बात समझायी जा रही है
देसी दारू पिलाई जा रही है
रेड लेबल छुपाई जा रही है
काजू बादाम सड़ रहा है ये पता ना चले
सुखी रोटी खिलाई जा रही है
माल पुआ खाने से सुताई आ रही है
तबियत खराब है ये बताई जा रही है
कोई मदत ना मांगे इनसे
चहरे पे उदासी दिखाई जा रही है
(समस्या बतायी जा रही है Hindi Poetry)
Writer