खिलता है और गिर के खो जाता है Hindi sad poetry
Hindi sad poetry
खिलता है और गिर के खो जाता है
काँटों के बीच में वो मुस्कुराता है
मोहब्बत पे उसकी बलि चढ़ती है
कैसा है ये मैयत पे भी नज़र आता है
अंगारों में तप के दीयों का गुज़रना होता है
सीने में आग जला के रौशनी बिखेरना होता है
कोई देख ना ले पैरों के नीचे का अँधेरा
दीयों को ये भी छुपाना होता है
छतों को कहीं और नहीं जाना होता है
दीवारों पे लेट के एक आशियाँना बनाना होता है
बारिश, धूप, अँधेरा कितना भी हो
घरों की खुशियों में थोड़ा मुस्कुराना होता है
खिलता है और गिर के खो जाता है Hindi sad poetry
Writer