हम कैल्शियम के स्रोत हैं Hindi Motivational kavita
हम कैल्शियम के स्रोत हैं Hindi Motivational kavita |
हम कैल्शियम के स्रोत हैं
कोई बचपन आने से पहले ही
हमे काट के सब्जी बना देता है
तो कोई जवानी आने से पहले ही
दवा छिड़क के बूढ़ा बना देता है
हम कैल्शियम के स्रोत हैं
बुढ़ापे में हमारा पूरा बदन पीला पड़ जाता है
उपर से हमे कोई फ्रिज में रख देता है
हमारे शरीर का सारा खून जम जाता है
लेकिन तब भी हम मरते नहीं हैं
हम कैल्शियम के स्रोत हैं
जब हम आये थे तो कई थे
एक-एक कर के कोई हमे चुरा ले जाता है
वो चोर हमेशा हमसे जीत जाता है
अब केवल हम दो बचे हैं
हम कैल्शियम के स्रोत हैं
कोई हमारे बदन से चमड़े को निकाल के फेंक देता है
और मुस्कुराते हुए हमे खा जाता है
हमें खा के वो कर्ज वसूल लेता है
हम कैल्शियम के स्रोत हैं
हम कैल्शियम के स्रोत हैं Hindi Motivational kavita
Writer
True