प्यार हो, तो बताना Hindi romantic poem
प्यार हो, तो बताना
अपने ग़मों को भी साथ लाना
सिर्फ बातें बनाने से क्या होता है ?
जिंदगी भर साथ रहें वही तो प्यार होता है |
कभी तुम डांट देना, मैं मुस्कुरा दूंगा
कभी मैं डांट दूंगा , तुम मुस्कुरा देना |
नफरतों की दीवार खड़ी करने से क्या होगा ?
प्यार हो , तो बतानाप्यार हो, तो बताना Hindi romantic poem
Writer