इतना दर्द भर देंगे /Hindi Poetry

Artist : Ben Mack

 

 इतना दर्द भर देंगे

हर एक वक़्त में

कि ख़्वाबों को पूरा करने के लिए

ख़ुदा मज़बूर हो जायेंगे

 

 हर ज़ख्मों को खेतों में बो देंगे

और उन्हें ही खा के ज़िंदा रहेंगे

फिर देखते हैं

आप कैसे नज़र अंदाज़ करते हैं

 

अपने ही आँसुओं कि दरिया में

जब कश्ती लेके उतरेंगें

फिर देखते हैं मेरी चाहतों को मिटाने वाले

कितना जिग़रा रखते हैं

By Akhand Pratap Chauhan

1 thought on “इतना दर्द भर देंगे /Hindi Poetry / Motivational Poetry”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top