Kavita in Hindi अगर आंसुओं को हाथ मिला होता
Kavita in Hindi
अगर आंसुओं को हाथ मिला होता
तो किसी के पोछने का उन्हें इंतज़ार ना होता
और दूसरों के मशवरों को छोड़कर खुद की सुना होता
तो शायद वो आज बर्बाद ना हुआ होता
उम्मीदें सूख कर कोयला ना होती
अगर कोई झूठा वादा ना किया होता
और उसके ज़ेहन में आग कैसे लगती
अगर ये चिंगारियां तुम ना उड़ाए होते
तुम्हारी बेचैनियों को कोई समझा भी ना होता
अगर उसकी कहानियों में तुम्हारा जिक्र ना हुआ होता
तुम्हारे शोहरत के खेत को भी बरसात मिली होती
अगर थोड़ी रिश्वत खुदा को दिया होता
Kavita in Hindi अगर आंसुओं को हाथ मिला होता
Writer